मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा - एक परिचय

MSKS की और से दो शब्द समाज के लिए :

    सभी समाज बंधुओं को हमारा नमस्कार, हमारे द्वारा निर्मित की गयी इस Website को मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा की और से समस्त मारवाड़ी समाज को समर्पित है। इस Website के द्वारा हम MSKS के सभी सदस्यों एवं सम्पुर्ण मारवाड़ी समाज अपने कार्य के बारे में देश-विदेश में रहनें वालों सभी मारवाड़ी तक पहुँचाना चाहते है ताकि वो मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के कार्य के बारे में जान सके। हमारा विश्वास है कि आपको हमारा ये छोटा सा प्रयास अच्छा लगेगा। सभी समाज बंधुओं को हमारा यही सन्देश है कि सामाजिक कार्य को हमेशा राजनीति से परे आपसी भाईचारे की भावना से मिलकर करे। युवा समाज और देश का भविष्य है और समाज को आगे लाने में, विकसित करने में युवा ही एक अहम् भूमिका निभा सकता है, अत: आपसी वैर भाव, द्वेष, को छोड़ते हुए मिल जुलकर समाज निर्माण में आगे बड़े ताकि मारवाड़ी समाज एक महान समाज कि भांति अपना उद्धरण प्रस्तुत कर सके।

MSKS का मुल उद्देशः

    MSKS का मुल उद्देश्य यह है की हर समाज वन्धु को समाज व समाज के दुसरे बन्धु से जोड़ना है। ऐसे समाज के बन्धु को जो दुसरे क्षेत्र में बसे समाज भाईयों की जानकारी, समाज से जुड़ी खबर व सम्मेलन की स्थायी व आगमी परियोजना की जानकारी को तकनीकीय माध्यम से पहुँचाना हैं। अपना समाज जन्म से मुत्यु तक अनेकों समस्या से घिरा रेहता है। उन समस्यायों में से एक बड़ी समस्या है सही वेवाहिक जीवन साथी की चयन की। इश समस्या को झेलते हुवे हमने एसे अनेको अभिभावक को देखा है। इस क्षेत्र में भी सम्मेलन काम कर रही है। आज के दौर में यही एक मात्र माध्यम है जिससे हम कम समय में बहुत ज्यादा लोगों से जुड़ सकते है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ हो सके। अगर आपका साथ होगा तो ही समाज का विकाश होगा।

MSKS, परिणय बधंन समिति के दो शब्द :

    हमारे द्वारा निर्मित की गयी Website समाज को जोड़ने की एक छोटी सी कोशिश है जो आप सब के सहयोग के बिना अधूरी है। हमारी यही कोशिश है की इस Website के माध्यम से हम एक जुट होने की कोशिश कर सकते है। आपसे अनुरोध है की युवा पीढ़ी आगे आये और इस परिणय बधंन की जानकारी जन जन तक पहुँचाए। आप चाहे तो अपने अपने शहर से Biodata एव Photo collect कर इसमें add कर सकते है या फिर Website में दिये गये email पे भी भेज सकते है या सम्मेलन के पते पर भी भेज सकते है। जब कोई व्यक्ति वर-वधु की तलाश करे तो उन्हे अधिक से अधिक Biodata व Photo मिले और सही व योग्य जीवन साथी चुनने में आसानी ही। यह सुविधा नि:श्कुल है। यह एक निस्वार्थ कार्य है। जो कोई व्यक्ति MSKS से जुड़ना चाहता है व MSKS का सदस्य बन सकता है। अपने क्षेत्र में सम्मेलन के सामाजिक कार्य कों आगे बड़ा सकते है। और वे चाहे तो अपने व्यव्साय की विज्ञापन दे कर sponsor भी बन सकता है। जिससे MSKS को अधिक सहयोग मिलेगा। सम्मेलन के कार्य में जुड़ने के लिए जो भी सहयोग की जरुरत हो MSKS तरफ से प्रदान की जाएगी। सभी समाज बंधुओं से विनती है की आपसी वेर भाव मतभेद छोड़कर आगे आये और अपने समाज को एक जुट बनाये। क्योंकि आपका साथ समाज का भी विकाश हो सकता है। यदि आपको इसके प्रयोग हेतु कोइ कठिनाई होती है तो आप अपने क्षेत्र के सह-सयोंजक या हमसे नि:संकोच सम्पर्क कर सकते है। सारे सम्पर्क सुत्र हमारे साइट पर उपलब्ध है। यदि हम से कोई भूल हो गई हो तो कृप्या क्षमा करे वे अपने सलाह व सुजाव जरुर दे, ताकी हम और अच्छा कार्य कर सके।

आपका अपना MSKS